रांची: चारा घोटाले के तीन मामलों में सजा पाने के बाद यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सोमवार (19 मार्च) को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने दुमका कोषागार से तीन करोड़, तेरह लाख रुपये का गबन करने के चौथे आरोप में भी दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा का एलान 21 मार्च से 23 मार्च के बीच किया जाएगा. अदालत ने बिहार के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 12 लोगों को इस मामले में सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया. लालू यादव और जगन्नाथ मिश्र तथा अन्य पहले से ही चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
भारत के साथ राजनियकों से बदसलूकी को लेकर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजनयिक को मीटिंग के लिए इस्लामाबाद बुलाने के बाद अब एक और पैंतरा चला है। पाकिस्तान ने नई दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड ट्रे़ड ऑर्गनाइजेशन के समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
लंदन। बैंकों का हजारों करोड़ रुपए का लोन चुकता नहीं करने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटिश जज ने शुक्रवार को भारतीय बैंकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने में कुछ भारतीय बैंक नियमों को तोड़ रहे थे और यह बात 'बंद आंखों से भी' दिखती है।
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी ने शादी के 14 साल बाद तलाक की अर्जी लगाई है. वेनेसा ने ट्रंप जूनियर से निर्विरोध तलाक की मांग की है. अभी तक इस बारे में परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई बयान नहीं दिया है. गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों से ये बात सामने आई है.
जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा ट्रंप की साल 2005 में शादी हुई थी. दोनों के पांच बच्चे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा ट्रंप की उम्र 40 साल है. साल 2005 में हुए वेनेसा ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की शादी में डोनाल्ड ट्रंप नहीं आए थे. उस वक्त इन दोनों की शादी को न्यूयॉर्क मीडिया ने खूब कवर किया था.
गोरखपुर सीट पर राउंड वाइज आ रहे चुनाव परिणामों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. पहले सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने अपने समर्थकों को काउंटिंग सेंटर से बाहर निकालने का आरोप लगाया और फिर डीएम की ओर से मतगणना केंद्र में मीडिया पर रोक लगाने के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. सपा ने चुनाव आयोग से डीएम राजीव रौतेला की शिकायत करने का एलान किया है.
यूएसबांग्ला एअरलाइंस का एक विमान सोमवार को यहां नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआइए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक शीर्ष नेपाली अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीआइए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई। इसके बाद यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में 33 नेपाली नागरिक सवार थे।
देश के 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए प्रत्याशी के नामांकन का दौर चल रहा है. कांग्रेस, सपा और बसपा सभी अपने-अपने उम्मीदवारों के ऐलान में जुटी हैं. बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चार और नामों को फाइनल कर दिया है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो अनिल जैन, अशोक बाजपेयी और जीवीएल नरसिंहा राव को पार्टी राज्यसभा उम्मीदवार बना सकती है.
लोकसभा चुनाव होने में अभी साल भर का समय बचा है। इस बीच कई गैर बीजेपी दल केंद्र से नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जहां 13 मार्च को डिनर पर विरोधी दलों के नेताओं से चुनाव पूर्व सहमति बनाने की कोशिश करेंगी वहीं मराठा छत्रप और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस महीने के आखिर में यानी 27 और 28 मार्च को दिल्ली में बैठक करेंगे। पवार ने सभी गैर बीजेपी दलों को इस बैठक में आने का न्योता भिजवाया है। शरद पवार के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल खुद कोलकाता जाकर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को न्योता दिया है। खबर है कि ममता ने इस बैठक में आने पर अपनी हामी भर दी है।
त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लेनिन की मूर्तियां तोड़े जाने के बाद से देश भर में हंगामा मचा हुआ है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में इस बात पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 48 देश घूम आए हैं लेकिन वो एक देश बता दें जहां पर इस तरह होती हैं।
लॉस एंजिलिस: कुर्सी संभालने के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले एक पोर्न स्टार के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार चर्चा का विषय बन गए हैं. पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफोर्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर मुकदमा दायर किया है. साथ ही अभिनेत्री ने कैलिफोर्निया के जज से 2016 राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिनों पहले हस्ताक्षर किए गैर प्रकटीकरण समझौते को भी रद्द करने की मांग की है.